RRB असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 – अभी करें आवेदन

By Rahul Sharma

Published On:

RRB असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 – अभी करें आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए विज्ञापन संख्या CEN 01/2025 के अंतर्गत कुल 9970 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आईटीआई, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग योग्यताधारी उम्मीदवार 12 अप्रैल से 19 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा सहित कई चरण होंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025

विज्ञापन संख्या : CEN 01/2025 : संक्षिप्त विवरण

.SARKARIRESULT

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू : 12 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 19 मई 2025
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21 मई 2025
  • संशोधन / सुधार तिथि : 22 से 31 मई 2025
  • परीक्षा तिथि : निर्धारित कार्यक्रम अनुसार
  • एडमिट कार्ड : जल्द जारी किया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹500
  • एससी / एसटी / पीएच : ₹250
  • सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार : ₹250
  • चरण-1 परीक्षा में सम्मिलित होने पर शुल्क वापसी :
    • यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹400
    • अन्य सभी : ₹250
  • शुल्क भुगतान का माध्यम : डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग

आयु सीमा (01/07/2025 को)

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट

रिक्ति विवरण : कुल 9970 पद

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)997010वीं + आईटीआई (NCVT/SCVT) किसी मान्य ट्रेड में या10वीं + डिप्लोमा (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) याBE / B.Tech (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल)

जोन वाइज रिक्ति विवरण

अहमदाबाद WR223331307437497
अजमेर NWR1624913326273679
भोपाल WR22111113010353618
भुवनेश्वर ECOR45429121205119928
रांची SER2556616410545635
सिकंदराबाद SCR43511021613670967

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • RRB द्वारा जारी ALP भर्ती CEN 01/2025 अधिसूचना के अनुसार 12 अप्रैल 2025 से 19 मई 2025 तक आवेदन करें।
  • आवेदन से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे योग्यता, पहचान पत्र, फोटो आदि स्कैन करके तैयार रखें।
  • आवेदन जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

Apply OnlineClick Here
Download Date Extended NoticeEnglish
Download FAQEnglish | Hindi
Download Notification (English)Click Here
Download Notification (Hindi)Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rahul Sharma

As a content writer with an experience of 5+ years, nothing excites me more than the Box Office & keeping track of collections as the number game at ticket windows is what I EAT, SLEEP & BREATH! Part of the 'always THEATRES over OTT' gang for now & forever!!!

Leave a Comment