रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए विज्ञापन संख्या CEN 01/2025 के अंतर्गत कुल 9970 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आईटीआई, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग योग्यताधारी उम्मीदवार 12 अप्रैल से 19 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा सहित कई चरण होंगे।
As a content writer with an experience of 5+ years, nothing excites me more than the Box Office & keeping track of collections as the number game at ticket windows is what I EAT, SLEEP & BREATH! Part of the 'always THEATRES over OTT' gang for now & forever!!!